फिरोजाबाद, अगस्त 2 -- न्यायालय ने 17 वर्ष पूर्व रामगढ़ क्षेत्र में अवैध कट्टीघर को बंद कराने के आधा दर्जन आंदोलनकारियो को दोष मुक्त किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। लालपुर क्षेत्र में 19 जून 2008 को अवैध रूप से चल रहे कट्टीघरों को बंद कराने लिए क्षेत्रीय लोगों ने आंदोलन किया था। पुलिस ने आंदोलन के मामले में कांग्रेस के वर्तमान जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव निवासी मोड़ा, अरविंद, ऋषि, रमेश निवासी छोटा लालपुर, नंद किशोर मोहम्मदपुर तथा चंद्रपाल निवासी आसफाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सभी पर 147, 307, 149, 353, 336, 283, 332 तथा 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। विवेचना के बाद उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखा किया था। मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट कोर्ट संख्या...