गढ़वा, मार्च 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला कांग्रेस की ओर से चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रमना प्रखंड में शिविर लगाया गया। उस दौरान जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई किया। शिविर में कई तरह के आवेदन ग्रामीणों ने दिए। उसमें आवास, पेंशन, राशन, सावित्री बाई फूले योजना, बिजली बिल माफ करने, कृषि ऋण माफ करने, मंइयां सम्मान योजना से लाभान्वित कराने सहित अन्य योजनाओं से संबंधित थे। साथ ही महिला समूह की सदस्यों ने अपनी समस्याएं सुनाई। समूह की महिलाओं ने कहा कि दाल भात योजना के लिए कम राशन मिलता है। उसपर जिला अध्यक्ष ने मामले को लेकर पदाधिकारी से फोन पर बात करके समस्या से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिले के सभी प्रखंडों के गा...