जमशेदपुर, मई 11 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने दूरदर्शन न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रविवार को आवेदन दिया। उनका आरोप है कि 8 मई को राष्ट्रीय टेलीविजन पर श्रीवास्तव ने दोटूक कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को देश के गद्दार के रूप में दिखाया। बताया कि वे पाकिस्तान समर्थक हैं। यह जानबूझकर प्रसारित की गई एक झूठी, भ्रामक और दुर्भाग्यपूर्ण रिपोर्टिंग है। उनके अनुसार यह न केवल तथ्यहीन है, बल्कि राष्ट्रहित, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी प्रतिकूल है।दुबे ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट रूप से कांग्रेस की छवि को धूमिल करना, जनता में भ्रम फैलाना और देश को एक कठिन समय में बांटना...