जमशेदपुर, मई 9 -- जमशेदपुर।दो प्रमुख निजी टैक्सी कंपनियों के माध्यम से अपने वाहन चलवाने वाले गाड़ी मालिकों एवं उसके चालकों की समस्याओं को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डीटीओ धनंजय से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर ओला एवं उबर कंपनियों के माध्यम से अपनी गाड़ी चलाने वाले मालिकों एवं चालकों ने डीटीओ को समस्याएं बताईं। उनकी बातें सुन कर डीटीओ ने आश्वासन दिया कि इस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा।उन्हें बताया गया कि एक मुस्त पांच वर्षीय परिवहन शुल्क जमा नहीं करने के कारण 10 हजार जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके कारण लोन पर रोजी-रोटी के लिए वाहन खरीदने वालों एवं गरीब चालकों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही जगह-जगह यातायात ज...