कानपुर, जून 24 -- कानपुर। कांग्रेस महानगर जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता ने केस्को की कार्रवाई को तनाशाही और अहंकार से भरा बताया। उन्होंने केस्को द्वारा आम नागरिकों पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्ज कराने की निंदा की। कहा दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। कटौती और फॉल्ट निस्तारण पर कार्रवाई नहीं की तो एमडी केस्को को तानाशाह और संवेदनहीन बताते हुए शहर भर में बैनर और पोस्टर लगवाएंगे। कहा, भारी भरकम बिल देने के बावजूद फॉल्ट और कटौती की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है। केस्कोकर्मी ठीक से बात नहीं करते, यदि किसी ने विरोध किया है तो उस पर मुकदमा दर्ज कराना ठीक नहीं है। केस्को एमडी को रवैया बदलने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...