देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। जिला कांग्रेस कमेटी का संगठन कार्य सघन रूप से जारी है। तीन दिनों के बाद शुक्रवार को पर्यवेक्षक देवघर पहुंचे और संगठन सृजन 2025 के तहत देवघर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लिए। होटल वैद्यनाथ विहार के सभागार में शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष रवि केसरी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों एवं सभी वार्ड अध्यक्षों ने देवघर के संगठन को विस्तृत करने तथा उसे बेहतर बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मलेंद्र राजन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अजय दुबे तथा सुरेन राम ने सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बारी बारी से वन टू वन मीटिंग करके नए जिलाध्यक्ष का चयन के लिए राजशुमारी की तथा नाम का प्रस्त...