गिरडीह, अगस्त 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष चयन को लेकर पर्यवेक्षकों द्वारा जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटियों से राय ली जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक इमरान खेडावाला एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री जेपी पटेल, विधायक सोनाराम सिंकू और आभा सिन्हा दो सितंबर से पांच सितंबर तक जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी करेंगे। उक्त बातें उन्होंने शनिवार को परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। पर्यवेक्षकों के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए धनंजय सिंह ने बताया कि दो सितंबर को परिसदन भवन में जिला कमेटी के पदाधिकारियों एवं आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जायेगी। वहीं बेंगाबाद प्रखंड समिति एवं मंडल के साथ बैठक दोपहर को होगी। तीन सितंब...