धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजस्थान के कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर अपने सात दिवसीय दौर के तहत दो सितंबर को धनबाद पहुंच रहे हैं। वह आठ सितंबर तक धनबाद में रहकर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं संवाद करेंगे। धनबाद में नए जिलाध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। एआईसीसी के पर्यवेक्षक के आने के बाद इसमें और रफ्तर आएगी। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि दिल्ली से पर्यवेक्षक के दौरे का कार्यक्रम पहुंच चुका है। अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं के साथ वह बैठक करेंगे। बैठक में कांग्रेस के सभी वरीय नेताओं को उपस्थिति रहेगी। दो सितंबर को लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में कांग्रेस नेताओं के साथ ...