बागेश्वर, मई 26 -- कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के व्हाट्सएप स्टेट्स पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित होने से सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा रहा। लोगों ने बिना नाम लिए तमाम तंज भी किए। जिलाध्यक्ष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके व्हाट्सएप के स्टे्टस पर सोमवार की सुबह लगभग 3.30 बजे आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करन दी गई। इसके बारे में उन्हें उनके मित्रों ने बताया। इसके बाद उसे डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा उस नंबर से व्हाट्सएप पर लोगों को आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित हों ऐसी मुझे संभावना प्रतीत होती है। उन्होंने जांच कर न्याय की मांग की है। कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके प्रयास होने चाहिए। इधर, सीओ ...