बहराइच, नवम्बर 19 -- 116 पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों के हस्ताक्षर का दावा बहराइच, संवाददाता। कांग्रेस की प्रदेश अनुशासन समिति की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन के छह वर्ष के निष्कासन से पनप रही बगावत की सुगबुगाहट अब बाहर आ गई है। कांग्रेस के 116 पूर्व पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सयुंक्त हस्ताक्षर के जरिए जिलाध्यक्ष को हटाने की मुहिम का आगाज कर दिया है। इन नेताओं ने निष्कासन वापस लिए जाने की भी आवाज उठाई है। कांग्रेस के लगभग 116 पूर्व पदाधिकारियों ने सामूहिक आपत्ति एवं चेतावनी पत्र जारी करते हुए प्रदेश नेतृत्व की हालिया की गई जिला अध्यक्ष नियुक्ति को अन्यायपूर्ण, मनमाना व संगठन विरोधी करार दिया है। नेताओं ने साफ चेतावनी दी है कि यदि निर्णय वापस न लिया गया और जिले का अध्यक्ष बदला नहीं गया, तो सभी नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्ट...