धनबाद, सितम्बर 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। झारखंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चुनाव नए सिरे से होगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने राजस्थान के विधायक दिनेश गुर्जर को धनबाद का राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के समक्ष धनबाद के 30 नेताओं ने मंगलवार की देर रात तक जिलाध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश की। बुधवार की दोपहर 12 बजे तक दावेदारी करने का मौका है। मंगलवार को जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी कर उनका मन टटोला। मौके पर जिला स्तर, प्रखंड स्तर की कमेटियों के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि पहले पार्टी के वरीय नेता जिलाध्यक्ष का मनोनयन करते थे, लेकिन अब पार्टी नेता राहुल गांधी चाहते है...