बागपत, जुलाई 9 -- कस्बे के टंकी मोहल्ले में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष लव कश्यप का पुतला जलाकर विरोध जयता। उन्होंने पार्टी हाईकमान से लव कश्यप को पार्टी से बाहर करने की मांग की। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष इमरान इदरीसी ने बताया की कांग्रेस कार्यकर्ता पठोलिया निवासी बड़ौत के आवास पर जिला अध्यक्ष लव कश्यप ने अल्पसंख्यक समाज को बुरा भला कहा। पार्टी के लोगो से उनसे दूरी बनाकर चलने जैसा बयान दिया। टंकी मोहल्ले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर लव कश्यप का पुतला फूंका। इमरान इदरीसी ने कांग्रेस आलाकमान से जिलाध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की। इस मौके पर इरशाद अल्वी, सलमान, दानिश, परवेज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...