लातेहार, दिसम्बर 9 -- मनिका प्रतिनिधि। लातेहार कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव के छोटे भाई कैलाश यादव का निधन सोमवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव मटलौंग स्थित नदी में किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के पुत्र प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, लातेहार विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित कुमार, कांग्रेस जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, जिला महासचिव किशोर तिर्की, अधिवक्ता बृंद बिहारी यादव, महुआडांड़ कांग्रेस प्रखण्ड उपाध्यक्ष नसीम अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्ता...