रांची, सितम्बर 2 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर खूंटी जिला के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक जरिता लैफतलांग की अध्यक्षता में मंगलवार को मुरहू एवं रनिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। मौके पर आईसीसी की सचिव सह पर्यवेक्षक जरिता लैफतलांग ने प्रखंड कमिटी वरिष्ठ कांग्रेसीगण एवं कार्यकर्ताओं से फिडबैक लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिलाध्यक्ष के होने वाले चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही अधिक-से-अधिक लोगों को जिलाध्यक्ष चुनाव में शरीक होने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष चुनाव के साथ-साथ अन्य कई समितियों के लिए भी चुनाव होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने की अपील भी की। मौके परजिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, प्रदेश सचिव पीट...