हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- लालकुआं। नैनीताल जिले के जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी पर्यवेक्षक एवं प्रभारियों ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। अंबेडकर पार्क में आयोजित बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक व मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे और पीसीसी प्रभारी संदीप सहगल ने लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग बुलाकर जिलाध्यक्ष पद को लेकर सुझाव लिए। 14 सितंबर को नैनीताल जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है। यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, हल्दूचौड़ अध्यक्ष कैलाश दुमका, हेमवतीनंदन दुर्गापाल, खजान पांडे, हरेंद्र बोरा, बीना जोशी, राजेंद्र सिंह खनवाल, संजय किरौला, बालम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ...