लातेहार, सितम्बर 15 -- बेतला, प्रतिनिधि । संगठन सृजन अभियान के तहत बरवाडीह प्रखंड के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेतला के डायरेक्टर सभागार में बैठक कर पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर रायसुमारी की। इसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के लिए काफी गहन विचार-विमर्श किया और अपने चहेते उम्मीदवारों को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाए गए एक दर्जन से अधिक दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई।वहीं मौके पर मौजूद महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बतौर पर्यवेक्षक सुनील केदार ने कहा कि जिला अध्यक्ष का चयन पार्टी की एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसका अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। संपन्न रायसुमारी में विधायक रामचंद्र सिंह, ममता देबी,हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, ज...