लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार, संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने कामेश्वर यादव को जिला अध्यक्ष बनने पर माल्‍यापर्ण कर स्‍वागत किया व बधाई देते हुए कहा कि कामेश्वर यादव लंबे समय से पार्टी में सक्रिय हैं और संगठन को मजबूत करने की दिशा में उनका योगदान सराहनीय रहा है। उधर नव निर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव का मनिका में स्‍वागत किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव,रविंद्र राम, सुरेंद्र भारती,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव, विश्वनाथ पासवान, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, सेवा दल अध्यक्ष बृंद बिहारी यादव, प्रदेश युवा सचिव विजय बहादुर सिंह,मंडल अध्यक्ष फुलचंद याद...