गंगापार, अप्रैल 17 -- कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद का धनुपुर के भगौतीपुर में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निवर्तमान पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति में किया गया। कांग्रेस संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई एवं देश की महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों के समर्थन मूल्य, बिजली, पानी, नाली, खड़ंजा आदि समस्याओं पर भाजपा सरकार की असफलता और उदासीनता पूर्ण रवैया की भर्त्सना की गई। महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न आदि के बारे में जनता से संघर्ष का आवाहन किया गया। अशफाक अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। जब तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत नहीं किया जाएगा जनता असुरक्षित रहेगी। गरीबी और बेरोजगारी से निजात नहीं मिल सकेगी। उपस्थित...