शामली, अप्रैल 10 -- कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी अख्लाक प्रधान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष है। उन्होंने स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया है कि सात अप्रैल की प्रात: करीब दस बजे उनका फोटो एडिट कर वाट्सऐप के विभिन्न ग्रुपों में वायरल किया गया है। जानकारी करने पर पता चला कि लोकेश कटारिया निवासी गांव खेडीकरमू शामली ने छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उक्त फोटो को एडिट कर वायरल किया है। फोटो वायरल होने के बाद उनकी प्रतिष्ठा को ठेंस पहुंची है और मानहानि हुई है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...