जमशेदपुर, अगस्त 30 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर बारीडीह कम्युनिटी सेंटर का नजारा देखने लायक था। कांग्रेस के कई वरिष्ठ बुजुर्ग नेता दम-खम वाले खेल बॉक्सिंग में हाथ आजमाते दिखे। जिन्होंने हाथ आजमाये उनमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, पूर्व सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू के साथ पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथों में बॉक्सिंग ग्लब्स पहन कर एक दूसरे से दोस्ताना फाइट की। के राजू ने कमलेश तो बन्ना गुप्ता ने बलमुचू संग फाइट की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे अपने वरिष्ठ नेताओं को बॉक्सिंग के मूव्स सिखाते नजर आये। मौके पर कांग्रेस के तमाम नेता मस्ती के मूड में दिखे। इसकी वजह से माहौल बेहद खास बन गया। प्रदेश प्रभारी...