वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस के जांच दल ने सोमवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। दल के सदस्यों को खोजवां, शंकुलधारा, किरहिया, बजरडीहा आदि में शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी मिली। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि कैंट विस क्षेत्र के वार्डों दूषित पानी और गंदगी से जनता गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला तो हम आंदोलन के माध्यम से आम जनता की आवाज बुलंद करेंगे। कांग्रेस वाराणसी की जनता को राहत दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और प्रशासन को बाध्य करेगी कि शुद्ध पेयजल, सफाई और बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अव...