काशीपुर, जुलाई 8 -- काशीपुर। विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने बीएलए-2 प्रक्रिया की शुरूआत की। जल्द ही कांग्रेस प्रत्येक बूथ पर अपने अधिकृत एजेंट नियुक्त करेगी और यह प्रकिया पूर्ण कर रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंपी जाएगी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने बीएलए-2 की प्रक्रिया प्रारंभ की है। जिसके तहत सभी राष्ट्रीय पार्टियों से प्रत्येक बूथ पर अपने-अपने एजेंट नियुक्त करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...