भागलपुर, मई 3 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला केंद्र में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति की ओर से लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रवक्ता और बिहार रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव ने की। इस दौरान समिति के सदस्य विंग कमांडर अनुमा आचार्य, चित्रा बाथम और विश्वजीत चौहान ने कई सामाजिक संगठनों और मत्स्यजीवी संगठनों से जनता के मुद्दों को सुना। मत्स्यजीवी संगठनों ने मांग की कि जिस तरह वन संरक्षण कानून है, उसी तरह जल आधारित जीविकोपार्जन करने वालों के लिए जलजीवी संरक्षण कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नदी की जल-जमीन पर पहला अधिकार मत्स्यजीवियों का होना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में समेकित मछली बाजार की स्थापना, खुदरा मछली व्यापारियों को बैंकों से सस्ते ऋण और स्टोरेज...