खगडि़या, जुलाई 6 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के माई-बहिन मान योजना में गति लाने के लिए खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी की शनिवार को जिलास्तरीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने की। जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में माई-बहिन मान योजना के जिला प्रभारी सह बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ समीर कुमार सिंह की उपस्थिति में दर्जनों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने माई-बहिन मान योजना पर अपनी अपनी बातें रखी। डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने माई-बहिन मान योजना जिसमें कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर हर जरूरतमंद महिलाओं को 2,500 रुपए प्रतिमाह उनके बैंक खातें में दिए जाएंगे। उन्होंने इस योजना को गति लाने के लिए कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं को बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर घर-घर जाकर महिलाओं को समझाकर पंज...