प्रयागराज, जून 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को गंगापार क्षेत्र के लिए अपनी जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तृत लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने संतुलन साधते हुए वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं और महिलाओं को भी महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी सौंपी है। लिस्ट में कुल 75 पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव जैसे दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कांग्रेस के गंगापार जिला प्रभारी अशफाक अहमद ने बताया कि विनोद कुमार विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। महेंद्र प्रताप सिंह के साथ 16 अन्य महासचिव बनाए गए हैं, जिनमें संतोष कुमार सिंह, सत्य नारायण उर्फ भुन्ना पांडेय, सुभाष चंद्र यादव और अजीत पासी जैसे नाम शामिल हैं। इस बार 12 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इनमें डॉ. जगतनारायण सिंह, डॉ. साधुचरण...