पटना, मई 22 -- ऊर्जा और योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस को कभी महिलाओं की चिंता नहीं हुई। अब जब वह सत्ता से बाहर है, तो झूठे वादों और खोखली घोषणाओं के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। जदयू के प्रदेश दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मंत्री ने कहा कि इसके विपरीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला स्वावलंबन को प्राथमिकता देते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है। चाहे वह स्वयं सहायता समूह हों, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हो या आरक्षण के माध्यम से महिलाओं को राजनीति और सरकारी सेवाओं में भागीदारी देना हो। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कांग्रेस की माई-बहिन योजना पर तंज कसा और कहा कि अब राज्य की महिलाएं भली-भांति समझ चुकी हैं कि उनके सच्चे हितैषी कौन हैं और कौन सिर्फ चु...