प्रयागराज, मई 24 -- कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत शनिवार को कांग्रेस जिला कार्यालय जीरो रोड में बैठक हुई। अध्यक्षता गंगापार सह-कोऑर्डिनेटर राहुल त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन की नींव मजबूत नहीं होगी, तब तक कांग्रेस पार्टी को मजबूती नहीं मिलेगी। उन्होंने युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य प्रत्येक वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चलना है। इस दौरान डॉ. जगत नारायण सिंह, देवराज उपाध्याय, संजय तिवारी, राम मनोरथ सरोज, संदीप चौधरी, मनोज पासी, गिरधारी लाल, राकेश, अशरफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...