अल्मोड़ा, दिसम्बर 23 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस ने मुगलिया मानसिकता को पनपाया। अब भाजपा ऐसी मानसिकता को खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को मंदिरों की नहीं अवैध मजारों की चिंता है। ऐसे अतिक्रमण हटाने पर कांग्रेस को परेशानी होती है। देवभूमि की आध्यात्मिक विरासत को भव्य बनाने का काम भाजपा कर रही है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य की डेमोग्राफी बदली, जिसे ठीक करने का काम हम कर रहे हैं। सरकार ने सख्त कानून बनाकर कठोर कार्रवाई की, लेकिन जिहादियों के खिलाफ कार्रवाई का कांग्रेस ने हर बार विरोध किया। यह भी पढ़ें- मिनी स्टेडियम से हेलीपैड तक, 'जन-जन के द्वार' में अल्मोड़ा को 77 करोड़ की सौगात रानीखेत के ताड़ीखेत में सोमवार को आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में जनता को संबोधि...