सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। बैठक में बूथ स्तरीय पर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विचारधारा जन जन तक पहुँचना एंव आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओ की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य हर गांव, हर टोला और प्रत्येक बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करना है। कार्यक्रम के बाद पाकरडांड़ प्रखण्ड अध्य्क्ष अजित लकड़ा के पिता सुलेमान लकड़ा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर समी आलम, केके रोहिल्ला, डीडी सिंह, जोन...