बुलंदशहर, जुलाई 16 -- ऊपरकोट स्थित अंजुमन अल अंसार के सभागार में शहर कांग्रेस कमेटी की संगठन सृजन अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि गजराज सिंह कोऑर्डिनेटर, नरेंद्र राठी कोऑर्डिनेटर, जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी मौजूद रहे। बैठक का संचालन करते हुए शहर अध्यक्ष इंजीनियर रवि लोधी ने बताया कि देशभर में चल रहे संगठन सृजन अभियान का का एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को बूथ तक मजबूत करना है। इस मौके पर ऊपरकोट के आसपास स्थित सभी नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों का मुख्य अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व शहर अध्यक्ष नाफे अंसारी ने कहा कि एक-एक कांग्रेसी आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत कर 2029 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना कर ही दम लेगा। इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष...