कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल लंबे समय बाद कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए। शुक्रवार को आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र की मंडलीय बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को फिर से मजबूत करना है। पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना होगा। श्रीप्रकाश ने कहा कि परिस्थितियां भले ही कठिन दिख रही हैं पर कांग्रेस का सफल होना निश्चित है। राहुल गांधी सड़क पर जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह मेहनत विफल नहीं जाएगी। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा, आर्यनगर मंडल का नाम गणेशशंकर विद्यार्थी के नाम पर रखा गया है। अगस्त में बूथ स्तर तक संगठन बनाकर अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू होगी। मखलू पांडे, रितेश यादव, शंकर दत्त मिश्रा, गोविंद गुप्ता, दिलीप शुक्ला, उमाशंकर तिवारी, रामजी दुबे, अरुण द्विवेदी, चंद्र मनी मिश्...