वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारों में सत्ता का दुरुपयोग किया। आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर आपातकाल थोपा। यह निर्णय किसी युद्ध या विद्रोह के कारण नहीं, बल्कि अपनी कुर्सी बचाने को लिया था। कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय कृषि मंत्री शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतांत्रिक आवाजें बंद कर दी गईं। आज भी कांग्रेस सबसे बड़ी अलोकतांत्रिक पार्टी है। अब भी एक परिवार के इर्द-गिर्द ही पार्टी सिमटी है। नकली चेहरे आगे लाए जाते हैं, असली सूरत छिपाई जाती है। शिवरा...