अल्मोड़ा, मई 17 -- बधाण चिलियानौला में तीन दशक तक प्रधान और पांच दशक से कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेता कवींद्र सिंह उर्फ गणेश कुवार्बी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक प्रमोद नैनवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कुवार्बी ने कहा कि उन्होंने हमेशा निस्वार्थ भाव से पार्टी को सींचने का काम किया। लेकिन पार्टी ने बीते निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर उनकी उपेक्षा की। जबकि वरिष्ठ होने के नाते वह टिकट के प्रबल दावेदार थे। उनके साथ माधो सिंह नेगी, जीवन कुवार्बी, कमला बिष्ट, बालम रावत, लक्ष्मण कुवार्बी आदि भी भाजपा में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...