लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधान सभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में 72 लोगों की सूची भी सौंपी है, जिन्होंने उनके साथ पार्टी की सदस्यता छोड़ी है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय नसीमुद्दीन से मतभेद की वजहों पर बातचीत कर सकते हैं। शनिवार को वह पार्टी की सीतापुर में हुई रैली में शामिल थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस्तीफे में कोई स्पष्ट वजह का उल्लेख नहीं किया है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि वे लंबे समय से शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और खुद को पार्टी में साइडलाइन महसूस कर रहे थे। हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर जाने के दौरान जब नसीमु...