दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवार को दुमका परिसदन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयेाजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के राजू उपस्थित थे। बैठक में संताल परगना के सभी जिला कांग्रेस के प्रभारी, नगर कांग्रेस कमेटी एवं नगर निकाय के प्रभारी एवं प्रमंडल के सभी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में चर्चा हुई कि कांग्रेस को गांव-गांव तक कैसे मजबूत बनाया जाए और जनता तक पार्टी की नीतियां और कार्यक्रम पहुंचाए जाएं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के राजू ने कहा कि पार्टी संगठन को निचले स्तर तक ले जाने से ही आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को मजबू...