गढ़वा, सितम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सह एआईसीसी की ओर से नियुक्त किए गए ऑर्ब्जबर यशोमति ठाकुर ने शनिवार को परिसदन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि संगठन और गठबंधन दोनों जरूरी है। कांग्रेस को और सशक्त बनाने की पहल की जा रही है। पार्टी के सभी प्रकोष्ठ में नई ऊर्जा भरने का और सक्रियता लाने की कोशिश की जा रही है। जिले में संगठन की स्थिति का रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व व राहुल गांधी को सौंपी जाएगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए छह आवेदन को शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा। उसमें समीकरण सहित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले से अभी तक तीन कार्यकर्ताओ का आवेदन जिलाध्यक्ष के लिए प्राप्त हुआ है। पार्टी के पदधारी वैसे होंगे जिनका दिल व खून दोनों कांग्रेसी होगा। उन्हों...