सिमडेगा, जून 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को भव्य समारोह आयोजित कर 18 मंडल अध्यक्षों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। प्रमाण पत्र वितरण सिमडेगा जिला प्रभारी सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा जिला प्रवेक्षक रामा खलखो, जिप सदस्य जोसिमा खाखा तथा जिप सदस्य सामरोम पौल तोपनो के हाथों संपन्न हुआ। समारोह में कांग्रेस प्रवक्ता रणधीर रंजन, वरीय नेता जॉन्सन मिंज, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, एजाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, आकाश सिंह, बोलबा प्रखंड प्रवेक्षक बिपिन पंकज मिंज समेत संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जनता का भरोसा कांग्रेस पर बढ़ रहा है: भूषण बाड़ा मौके पर विध...