बदायूं, दिसम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के 141 वें स्थापना दिवस के अवसर पर परशुराम चौक पर ध्वजारोहण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा, कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि विचारधारा है, जिस विचारधारा ने देश के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी। यही विचारधारा देश की एकता, अखंडता की लड़ाई लड़ती रहेगी। अध्यक्षता करते हुए मुन्नालाल सागर ने कहा की हमारे पूर्वजों ने कांग्रेस पार्टी के साथ देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजाद कराने के बाद देश को मजबूत संविधान दिया और आज उसी संविधान में बदलाव करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए कांग्रेसी मजबूती से लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर जितेंद्र कश्यप,असरार अहमद,इगलास हुसैन, शमी...