रामगढ़, दिसम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर रविवार को रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ पार्टी का झंडा फहराया। जिले भर में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनहितकारी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। इसी क्रम में नगर परिषद के वार्ड संख्या 15, वार्ड संख्या 07 और छावनी परिषद के नईसराय वार्ड संख्या-02 और कुंदरूकला पंचायत के लोधमा में जिला अध्यक्ष सह विधायक ममता देवी के नेतृत्व में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और समर्थक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित सभा ...