रांची, दिसम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर खूंटी जिलेभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। जिले की पंचायतों में पंचायत अध्यक्षों द्वारा, प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों द्वारा तथा जिला मुख्यालय में खूंटी जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया। वहीं जिले के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में भी पार्टी का ध्वज लगाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में कांग्रेस का स्थापना दिवस पार्टी ध्वज फहराकर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर अब तक हमेश...