आरा, मई 4 -- आरा। निज प्रतिनिधि आरा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार अंजनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर हर घर झंडा कार्यक्रम के नगर प्रभारी श्रीधर तिवारी उपस्थित थे। हर घर झंडा कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी श्रीधर तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत नगर के सभी वार्डों में घर-घर जाकर पार्टी का झंडा लगाने का काम करेंगे और डबल इंजन की सरकार की कमर तोड मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, पलायन पर सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। नगर अध्यक्ष मनोज कुमार अंजनी ने कहा कि नगर के वार्ड संख्या 38 में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक यादव ने कहा कि आरा नगर में कार्यक्रम सफल रहा। बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पन्नग कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के हर संदेश को बुथ स्तर तक पहुंचाना होगा। मौ...