धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला कांग्रेस की बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह पर चर्चा की गई। 28 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम किए जाएंगे। जिलास्तरीय कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कमेटी एवं नगर-प्रखंड स्तर के मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो तथा धनबाद के पर्यवेक्षक अशोक चौधरी भी थे। मरावी के दायित्व संभालने के बाद उनके प्रथम संगठनात्मक दौरे के क्रम में धनबाद में संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को जिलास्तर पर कार्यक्रम होगा। ...