रांची, नवम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आठ दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ललगुटवा स्थित बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन रांची ग्रामीण, रांची महानगर, लोहरदगा के जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि कांग्रेस के विचारों, मूल्यों, सिद्धांतों को हम पंचायत स्तर की जनता तक पहुंचा सकें, जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्षशील रहें। झारखंड में होने वाले एसआईआर की जानकारी समय पूर्व लोगों तक पहुंचे, ताकि मतदाता सूची में किसी आम मतदाता का नाम न छूटे। झारखंड में सुदूर क्षेत्रों में लोग निवास करते हैं। उन क्षेत्रों में आदिवासी दलित समुद...