देहरादून, मार्च 26 -- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के साथ बीजेपी भी तैयार है। कांग्रेस के सिंबल उत्तराखंड पहुंच चुके हैं।  कांग्रेस ने जीत को प्लान बनाया है। उत्तराखंड की हरिद्वार, नैनीताल, गढ़वाल समेत सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशी तय होने के बाद कांग्रेस अब नामांकन की तैयारी में जुट गई है। इस बीच कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय को प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह मिल गए हैं। अब तक पार्टी के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रत्याशी चाहें तो खुद प्रदेश इकाई से सम्पर्क कर अपना सिंबल ले सकते हैं। कुमाऊं के चुनाव चिन्ह हल्द्वानी पहुंचाए जाएंगे। पार्टी ने प्रचार सामग्री प्रदेश मुख्यालय में मंगाने के बजाय सीधे प्रत्याशियों को ही उपलब्ध कराने की रणनीति तय की है।...