नई दिल्ली, फरवरी 8 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करते हुए 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने की राह साफ कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को "विकास और सुशासन की विजय" करार दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज सहित कई बड़े आप नेता अपनी सीटें हार गए।गोवा में गठबंधन की जरूरत पर जोर दिल्ली में हार के बाद, गोवा में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमित पालेकर ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की वकालत की। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ते, तो परिणाम कुछ हद तक अलग हो सकते थे। पालेकर ने कहा, "कई सीटों पर हार का अंतर बहुत कम ...