हाजीपुर, अगस्त 24 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष नए लोगों को बनाए जाने की सूची जारी की है। इसमें हरपुर हरदास निवासी पवन कुमार दास को राजापाकर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि नयागांव पश्चिमी निवासी मो. सिकंदर आलम को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। इसको लेकर दोनों व्यक्तियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। पत्र में तत्काल प्रभाव से प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है, आशा करते हैं कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूती से कार्य करेगी। मोहम्मद सिकंदर आलम एवं पवन कुमार दास को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी के अलावा अन्य लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...