कोटद्वार, अप्रैल 29 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का तथाकथित संविधान बचाओ अभियान न तो संविधान की रक्षा के लिए है और न ही लोकतंत्र के लिए, यह केवल राजनीतिक अस्तित्व बचाने की एक बौखलाहट भरी कोशिश है। मंगलवार को मालवीय उद्यान स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी दशकों तक सत्ता में रहकर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करती रही, आपातकाल थोपकर लोकतंत्र का गला घोंट चुकी है, वही आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही है। कांग्रेस आज संविधान बचाओ के नाम पर भाजपा पर झूठा आरोप लगा रही है जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने ही एक के बाद एक कई बार संशोधन के बहाने कई बदलाव बाबा साहेब लिखित संविधान में किये हैं। कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के सपनों को कुचलने का क...