रांची, सितम्बर 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के झारखंड प्रभारी के. राजू सात दिवसीय दौर पर 15 सितंबर को 11 बजे देवघर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि आगमन के बाद देवघर से दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड में ग्राम पंचायत समिति की बैठक में वे भाग लेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में ग्राम पंचायत समितियों के साथ बैठक करेंगे। 16 सितंबर को पाकुड़ सदर प्रखंड में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक, संताल परगना के जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ दुमका सर्किट हाउस में जीपीसीसी और नगर समितियों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। 17 सितंबर को नारायणपुर ब्लॉक, जामताड़ा में ग्राम ...