लातेहार, जून 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में कांग्रेस के संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जिला प्रभारी सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस देशभर में संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम चला रही है। इसका उद्देश्य हर पंचायत में संगठन खड़ा करना है। इसके लिए ग्राम पंचायत कमेटी बनाई जाएगी। हर कमेटी में 12 सदस्य होंगे। हर महीने बैठक होगी। समस्याओं का हल वहीं निकाला जाएगा। कमेटी के सदस्...