मुरादाबाद, जुलाई 11 -- नगर के मोहल्ला अंसारियान में कांग्रेस के संगठन सृजन कार्य के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर का फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कांग्रेस के करीब आने वाले लोगों को टारगेट करती है ताकि वह कांग्रेस से न जुड़े, उन्होंने यह नहीं पता आने वाला समय कांग्रेस का है। पार्टी से जुड़ने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी हित के लिए हर समय तैयार हूँ। संगठन की एकता पर बल दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी अहसान खां ने कहा कि जनता भाजपा ...